कांगड़ा के महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोटला में दो दिवसीय छिंज मेले का किया गया आयोजन

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

21 फरवरी 2023

कांगड़ा के महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कोटला में दो दिवसीय छिंज मेले का आयोजन किया गया। छिंज मेले का आयोजन कोटला के व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया। इसमें प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के नामी पहलवानों ने भाग लिया। बड़ी माली में छतड़ी के राजू पहलवान विजेता रहे, जबकि लंबानाल के पप्पी पहलवान उपविजेता रहे। छोटी माली का खिताब अजय लंबानाल के नाम रहा। गजिंद्र पठानकोट उपविजेता रहे। पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस सिंह राणा, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कोटला योगराज मेहरा ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरविंद महाजन, राजेंद्र कुमार, राजीव शक्ति, रमेश कुमार, विनय वर्मा, कमल कुमार, संदीप कुमार मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news