कांगड़ा जिले में 85 नए संक्रमितों के साथ पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 352

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले में 85 नए संक्रमितों के साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 352 पहुंच गया है। पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कुल 692 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर सैंपल भरे गए थे। इनमें से रैट के तहत 472 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 83 सैंपलों में कोरोना के संक्रमण पाए गए।

वहीं ट्रूनट के तहत लिए गए तीन सैंपलों में एक और आरटीपीसीआर के तहत लिए गए 217 सैंपलों में एक में कोरोना वायरस पाया गया। इसके अलावा एक संक्रमित को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं जिले में अब तक 10,56,975 सैंपल भरे जा चुके हैं, जिनमें से 71,382 में संक्रमण पाया गया है। जिले में अब तक 69,754 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं, जबकि 1,268 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

 #खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news