कांगड़ा में पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शराब के नशे में टल्ली एक विदेशी पर्यटक की मौत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

कांगड़ा में पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शराब के नशे में टल्ली एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। विदेशी नागरिक मैक्लोडगंज में एक दुकान के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा था, जिसने अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि शनिवार को मैक्लोडगंज स्थित एक दुकानदार ने एक विदेशी नागरिक के संदिग्ध हालत में दुकान के बाहर पड़े होने की सूचना दी।

इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति विदेशी प्रतीत हो रहा है तथा वह शराब के नशे में टल्ली था। विदेशी नागरिक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विदेशी नागरिक की पहचान करने में जुटी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news