कांगड़ी बोली के बाद मंडियाली बोली पर डेटाबेस संकलित करेगी ,प्रोफेसर डॉ श्वेता चौहान

ख़बर अभी अभी मंडी (तरनदीप  )

26 अक्तूबर ,24

 

 

 

 

“प्रोफेसर श्वेता सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के स्टाफ के साथ सामूहिक चित्र में”

मंड्याली  बोली व कला संस्कृति के संरक्षण व समर्थन मे कार्यरत  व्यक्तियों और संस्थाओं तथा समस्त मंडयालो के लिए एक बहुत ही सकारात्मक एवम सुखद खबर है कि माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ग्वालियर मध्य प्रदेश में कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता चौहान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद्या की विशेषज्ञ हैनी मंड्याली बोली के डेटाबेस को संकलित करने के लिए एक प्रोजेक्ट हाथ में लिया है|

जिसका मुख्य उद्देश्य मंड्याली बोली में हमारे जीवन शैली में प्रयोग किए जाने वाले वाक्य को गूगल ट्रांसलेशन की तरह एप के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध करवाना है| निसंदे यह प्रोजेक्ट हम सभी मंडयालो की दिलों की इच्छा को पूर्ण करने के साथ मंड्याली बोली को वैश्विक स्तर पर पहचान भी दिल आएगा इंटेैक् मंडी चैप्टर और मंडी पीडिया ने डॉ श्वेता चौहान को उनके इस अथक परिश्रम व प्रोजेक्ट के शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण होने के लिए निर्देश दिए और डॉक्टर श्वेता चौहान कांगड़ी बोली का डेटाबेस भी संकलित कर चुकी है|

आश्रय से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें इंटेैक् मंडी चैप्टर वह मंडी पीडिया काम से नरेश मल्होत्रा , विनोद बैहल , अजय सहगल , अनिल शर्मा कमलकांत शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे|

 

Share the news