
#कांग्रेस के चार और प्रत्याशी घोषित, हमीरपुर को लेकर अभी भी उलझन*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 अक्टूबर 2022
हमीरपुर में प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा
आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू में सहमति नहीं बनने से हमीरपुर में प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा है। रविवार को हमीरपुर से प्रत्याशी तय होने की संभावना है।
आशीष शर्मा ने कांग्रेस छोड़ी
कांग्रेस ने शनिवार को जारी की तीसरी सूची में एक विधायक, दो पूर्व विधायकों पर दांव खेला है। अभी तक कांग्रेस ने कुल 68 प्रत्याशियों में से 67 तय कर लिए हैं। हमीरपुर सीट से प्रत्याशी तय करने के लिए मंथन जारी है। हमीरपुर से टिकट की आस में दो दिन पूर्व भाजपा से आए आशीष शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी।
हमीरपुर को लेकर अभी भी उलझन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को चार और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, पांवटा साहिब से पूर्व विधायक किरनेश जंग और जयसिंहपुर से पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। हमीरपुर को लेकर पार्टी में उलझन बरकरार है। यहां से प्रत्याशी अभी भी तय नहीं हो पाया।
कांग्रेस के चार और प्रत्याशी घोषित, हमीरपुर को लेकर अभी भी उलझन
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। कांग्रेस अभी भी हमीरपुर सीट को लेकर उलझन में है। आज इस सीट पर प्रत्याशी तय होने की संभावना है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





