# कांग्रेस को धीरे-धीरे समझ आ रहा बंद किए संस्थानों का महत्व : कश्यप

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

28 फरवरी 2023

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने प्रदेशभर में सरकारी कार्यालय बंद किए और उसके बाद अब वह जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, इसकी भाजपा घोर निन्दा करती है।

उन्होंने कहा कि जो कार्यालय खुले हैं, वह 1 साल के अंदर नहीं खोले जाते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया होती है, उसके लिए बजट अलॉट होता है और सरकार की कैबिनेट व सरकार के विभागों की अप्रूवल के बाद ही इन संस्थाओं को खोला जाता है।

लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है, वह पूर्ण रूप से गुमराह करने का असफल प्रयास है।

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा दो साइबर थाने और एक एम्स थाने को बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब फिर से खोल दिया गया है। अब लगता है कांग्रेस को धीरे-धीरे समझ आ रहा है कि इन सरकारी दफ्तरों का क्या महत्व है।

उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल को बड़ी सौगातें मिल रही हैं। उस सौगात में 90 फीसदी शेयर केंद्र वहन कर रहा है और 10 फीसदी शेयर प्रदेश वाहन कर रहा है, लेकिन जब तक 10 फीसदी शेयर प्रदेश सरकार नहीं डालेगी, तब तक उन बड़ी स्कीमों का लाभ प्रदेश को नहीं हो पाएगा।

सरकार को जल्द से जल्द अपना शेयर डिपोजिट करना चाहिए और जनता को जो सौगात केंद्र दे रहा है, उससे लाभवानवित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस बार का केंद्रीय बजट ऐतिहासिक है और इसमें प्रदेश को 8478 करोड की अनेकों सौगते मिली हैं, इसमें प्रमुखता से तीन बड़ी रेल परियोजनाएं शामिल हैं और कालका-शिमला रेल पर चलने वाली परियोजनाएं भी हैं।

नर्सिंग कॉलेज समेत अनेकों प्रोजेक्ट हिमाचल को मिले हैं।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news