
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
28 मार्च 2024
मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने तीनों निर्दलीय विधायकों की शिकायत कर विधानसभा अध्यक्ष से इनके इस्तीफों के कारणों की जांच करने की मांग की है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से संज्ञान लेने पर विधानसभा सचिवालय ने तीनों निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा को नोटिस जारी किए हैं और उनसे 10 अप्रैल तक जवाब मांगा है। शिकायत में इन पर आरोप हैं कि इन्हें इस्तीफे देने के लिए हेलिकाप्टर में लाया गया और इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उसके बाद ये निर्दलीय विधायक राज्यपाल से मिले और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी इस्तीफे दिए। उस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता भी उनके साथ रहे। तीनों निर्दलीय विधायक जयराम ठाकुर के साथ दिल्ली वापस भी चले गए। विधानसभा अध्यक्ष के पास यह शिकायत मंत्री जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक संजय रतन और अन्य विधायकों ने की है।





