कांग्रेस सरकार ने सीख ली है छल कपट की राजनीति, हर राज्य में अपनाई जा रही यही रणनीति : पुरुषोत्तम गुलेरिया

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

24 फरवरी 2023

खादी बोर्ड पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है। जिसका भुगतान कांग्रेस सरकार को बहुत जल्दी करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार छल करके सत्ता में आई है। सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले कई गारंटिया दी गई लेकिन अभी तक उन गारंटियो को पूरा नहीं किया गया है। कांग्रेस सरकार ने कहां की महिलाओं को हर महीने 1500 की राशि दी जाएगी किसानों से गोबर खरीदा जाएगा 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी लेकिन सरकार ने फ्री करने के बजाए लोगों के हाथों में बिल थमा दिए।
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार नरेंद्र मोदी का सामना नहीं कर पा रही है। और कांग्रेस सरकार ने छल कपट की राजनीति सीख ली है और हर राज्य में यही रणनीति अपनाई जा रही है इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की जनता को ठगने का भी काम किया है उन्होंने कहा कि इसका भुगतान कांग्रेस सरकार को जल्द ही देना पड़ेगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news