कांग्रेस हाईकमान ने मांगी प्रत्याशियों की सूची, प्रत्याशी के चयन को लेकर जनता-कार्यकर्ताओं की टटोलेगी नब्ज

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 दिसंबर 2023

Himachal News: congress high command seeks candidates list for lok sabha election 2024

प्रदेश में लोकसभा चुनाव का टिकट तय करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रत्याशियों की सूची मांगी है। पार्टी प्रत्याशी जल्द तय करने की मांग पर हाईकमान ने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिए गए कि जल्द अपने स्तर पर जिताऊ प्रत्याशियों का चयन कर सूची भेजें। पार्टी ने टिकट देने से पहले सर्वे कराने का भी फैसला किया है।

नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावों को लेकर बैठक की। आपसी समन्वय से राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। खरगे, राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल ने हिमाचल के 33 नेताओं के साथ बैठक कर कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट पर पार्टी लंबे समय से हार रही है।

कांगड़ा-शिमला में भी लगातार तीन चुनावों में हार मिली है। पुरानी गलतियों को अब दोहराया नहीं जाएगा। पार्टी सर्वे कर प्रत्याशी के चयन को लेकर जनता-कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेगी। उसी को प्रत्याशी बनाया जाएगा, जिसका जनाधार होगा और जीत की क्षमता रखता होगा।

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बैठक में सरकार और संगठन को एकता का पाठ भी पढ़ाया। कहा, दोनों में बेहतर समन्वय से ही चारों सीटों पर जीत मिल सकती है। प्रदेश के नेताओं को आपसी मनमुटाव अलग रख पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की नसीहत भी दी। प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस खुद चुनाव लड़ेगी। इंडिया गठबंधन के साथ सीटों का यहां कोई समझौता नहीं होगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news