
भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों के परिजनों में खुशी है। परिजनों ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना के बाद मन में पीड़ा और गुस्सा था। देर रात को पाकिस्तान में भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई से सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। कार्रवाई से पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा को शांति मिलेगी। उनके परिजनों को भी हौसला मिलेगा। उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है। देश ने दिखा दिया है कि वह नागरिकों की मौत पर चुप नहीं बैठेगा।
एयर स्ट्राइक की खबर सुन आंखों में आए गर्व के आंसू
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई तो वही पीड़ा जाग उठी जो अपने पति को कारगिल युद्ध में खोकर झेली थी। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की खबर सुनकर आंखों में आंसू आ गए, लेकिन इस बार यह आंसू गर्व के थे। देश ने यह दिखा दिया कि अब चुप नहीं बैठेंगे। अपने नागरिकों और जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब उन लोगों को सजा मिलेगी, जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। यह भी चाहती हूं कि चाहे स्ट्राइक हो या फिर युद्ध, कोई भी बेकसूर न मारा जाए। सरकार और सेना के इस साहसिक निर्णय के साथ हूं।- रक्षा देवी, कारगिल युद्ध के बलिदानी राज कुमार की पत्नी।





