कार्टून के माध्यम से विज्ञान, अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

samagra shiksha abhiyan Himachal Pradesh Math Science and English learning through Cartoons

प्रदेश के 404 स्कूलों में अब विज्ञान, अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई कार्टून के माध्यम से होगी। समग्र शिक्षा के तहत संपर्क फाउंडेशन ने हमीरपुर, शिमला और सोलन के स्कूली विद्यार्थियों के लिए टीवी डिवाइस तैयार की है। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय कार्टून के माध्यम से तैयार किया किए हैं। इससे विद्यार्थियों को तीन विषयों को समझने में आसानी होगी और उन्हें कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

फाउंडेशन ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसके लिए तीन जिले चुने हैं। हमीरपुर जिले में 147, शिमला में 208 और सोलन में 49 चिह्नित स्कूलों को टीवी डिवाइस किट प्रदान कर दी गई है। पहले ट्रायल के तौर पर फाउंडेशन ने डिवाइस में केवल विज्ञान विषय ही डाला था, लेकिन अब अंग्रेजी और गणित विषय भी शामिल किए हैं। तीन जिलों में ट्रायल सफल होने के बाद फाउंडेशन अन्य जिलों में भी स्कूलों को टीवी डिवाइस उपलब्ध कराएगी।

जिन स्कूलों में स्मार्ट टीवी की सुविधा नहीं हैं, उनको स्मार्ट टीवी भी प्रदान किए जाएंगे। संपर्क टीवी डिवाइस किट को चलाने के लिए 404 स्कूलों के अध्यापकों को खंड स्तर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को स्कूल में स्मार्ट टीवी के साथ संपर्क डिवाइस को कनेक्ट करने, उसे चलाने और विद्यार्थियों को पढ़ाने के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news