
चिंतपूर्णी : शीतला मंदिर के नजदीक धर्मशाला महंता गांव में एक कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार दो नाबालिग भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब 17 और 13 वर्ष के दोनों नाबालिग अपने घर लौट रहे थे। दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें होशियारपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में स्कूटी चला रहे नाबालिग की बहन को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि भाई को भी कई जगह गहरी चोटें लगी हैं। चिंतपूर्णी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तुरंत अस्पताल में इलाज में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन ने अभिभावकों और आम जनता से अपील की है कि नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं ट्रैफिक इंचार्ज दीपक राणा ने बताया कि इस दुर्घटना में पुलिस जांच कर रही है।





