
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
1 अप्रैल 2023
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से कैथलीघाट तक बारिश के बीच बड़े-छोटे पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। करीब 20 घंटे तक हुई बारिश में कई जगहों में पत्थर गिरे हैं। इसके चलते सोलन-कैथलीघाट फोरलेन में पहाड़ी वाली लेन को एहतियात बंद कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही एकतरफा रही। इससे वाहन चालकों को खतरे के बीच गाडिय़ों को चलाना पड़ा। वहीं परवाणू से सोलन तक भी कई जगहों में पत्थर और मलबा सड़क पर गिरा है। अधिकतर पत्थर धर्मपुर और कुमारहट्टी के बीच गिरे। इसे देखते हुए फोरलेन कंपनी की ओर से टीम को मौके पर तैनात रखा। इससे सड़क सुचारु रही। वहीं कुमारहट्टी-बड़ोग सड़क पर भी खिल का मोड के पास पत्थर गिरे।
जिला में वीरवार देर रात से बारिश का लगातार सिलसिला जारी रहा। जो शुक्रवार शाम तक चला। बारिश के कारण जहां प्रथम चरण में हुए फोरलेन निर्माण के बाद भी पत्थर सड़क पर आ रहे हैं। वहीं दूसरे चरण में चल रहे फोरलेन निर्माण के कारण भी पत्थर और मलबा बारिश में सड़क पर आ जाता है। इससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। शुक्रवार को भी बारिश में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि कई संवेदनशील जगहों में पुलिस की तैनाती भी रही और स्थिति के बारे में पूर्ण जानकारी ली गई। वहीं बारिश के बीच किसी भी प्रकार की जानमाल की कोई हानि होने की सूचना नहीं है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





