कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कल से सफर महंगा, व्यावसायिक वाहनों का टोल शुल्क बढ़ा

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

31 मार्च 2024

Travel on Kalka-Shimla National Highway expensive from tomorrow, toll fee for commercial vehicles increased
कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर व्यावसायिक वाहनों में सफर करना महंगा हो जाएगा। 1 अप्रैल मध्यरात्रि से सनवारा टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों से शुल्क वसूला जाएगा। राहत की बात यह है कि इस बार कार, जीप, वैन और लाइट मोटर वाहनों का शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। कमर्शियल वाहनों के शुल्क में 5 से 10 रुपये तक की वृद्धि की गई है। इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 1अप्रैल मध्यरात्रि से नए शुल्क की दरें लागू हो जाएगा।

गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर परवाणू-सोलन फोरलेन में सनवारा टोल प्लाजा एनएचएआई की ओर से स्थापित किया गया है। प्रत्येक वर्ष अप्रैल में टोल प्लाजा का शुल्क बढ़ाया जाता है। पास भी महंगा हो गया है। 20 किलोमीटर क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों को भी अब 340 रुपये देने होंगे। वर्तमान में टोल कलेक्शन का कार्य रिद्धि-सिद्धि एसोसिएट की ओर से किया जा रहा है। आगामी दिनों में भी यही कंपनी टोल शुल्क वसूलने का कार्य करेगी। कंपनी को एनएचएआई ने सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फास्टैैग लगे वाहनों को सामान्य दर से भुगतान करना होगा, जबकि बिना फास्टैग वाहनों को दोहरा शुल्क अदा करना होगा।

ये रहेंगे नए रेट
एकतरफा शुल्क दोनों तरफ शुल्क
कार, जीप, वैन और एलएमवी 70 105
लाइट कमर्शियल वाहन और अन्य 115 170
बस और ट्रक (टू एक्सल) 240 360

थ्री एक्सल कमर्शियल वाहन 260 390
एचसीएम, ईएमसी, एमएवी 375 565
ओवर साइज वाहन 455 685

ये हैं पुरानी दरें
वर्ष 2023-24 में सनवारा टोल प्लाजा में कार, जीप, वैन और एलएमवी का एक तरफ शुल्क 70 रुपये लगता है। इसके अलावा लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल के 110 रुपये, बस-ट्रक के 230 रुपये, थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 255 रुपये, एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के 365 रुपये और ओवर साइज वाहनों के 440 रुपये वसूले जाते हैं। वही बीस किमी के दायरे में बनने वाले पास एक माह का 330 रुपये बनता है।
सनवारा टोल प्लाजा के शुल्क में वृद्धि हो गई है। बढ़े हुए दाम एक अप्रैल मध्यरात्रि से लागू होंगे। अधिसूचना जारी कर दी गई है। कंपनी को भी आदेश भेज दिए गए हैं।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
Share the news