किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा के लिए हुए टेंडर

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

13 जुलाई 2023

Kiratpur Manali fourlane: Baloh, Garamora toll plaza tenders, will start in a month

 किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा के लिए टेंडर हो गए। इन दोनों टोल प्लाजा को एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इन टोल प्लाजा के दाम पहले से ही तय कर दिए गए हैं। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों को शीघ्र ही इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। एनएचएआई की ओर से दो टोल प्लाजा के लिए टेंडर कर दिए गए हैं।

हालांकि, एनएचएआई के मंडी कार्यालय को इसकी आधिकारिक कॉपी नहीं मिली है, लेकिन इसका टेंडर जारी हो चुका है। शीघ्र की टोल प्लाजा शुरू कर दिया जाएगा। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर तीन टोल प्लाजा बनाएं गए हैं। इसमें तीसरा टोल टकोली के पास स्थित है, जो कुछ समय पहले से चल रहा है। पर्यटकों और अन्य वाहनों को इन तीन टोल प्लाजा पर 350 रुपये चुकाने होंगे, हालांकि व्यावसायिक वाहनों के लिए दाम अलग रहेंगे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news