कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर हादसो को मिला रहा न्यौता, लोगो ने फुट ब्रिज बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

24 दिसंबर 2024

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान क्षेत्र के लोगों ने भाजपा किसान माेर्चा घुमारवीं मंडल के अध्यक्ष एवं औहर पंचायत के पूर्व प्रधान देश राज शर्मा की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. निधि पटेल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में देश राज शर्मा ने कहा है कि कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन पर स्टेट बैंक औहर के पास आए दिन स्थानीय लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। अभी तक 7-8 लोग सड़क को पार करते समय वाहन की चपेट में आने से मौत के आगोश में समा चुके हैं। गत सप्ताह ही एक बुजुर्ग महिला बैंक के पास सड़क को पार करते समय वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी तथा एम्स में उपचाराधीन है। उन्होंने तर्क दिया कि फोरलेन के दोनों ओर ग्रामीणों की जमीनें हैं। जिस कारण लोगाें को कृषि कार्य और पशुओं के लिए घास आदि लाने के लिए सड़क के आर-पार जाना पड़ता है।

जिस कारण सड़क को पार करते समय अक्सर लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इसी प्रकार कल्लर व पलथीं में भी सड़क को पार करने के लिए ओवर फुट ब्रिज नहीं है। जिला प्रशासन से मांग की है कि औहर, पलथीं और कल्लर में लोकहित में ओवर फुट ब्रिज बनाए जाएं ताकि लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें। चेतावनी दी है कि यदि तीनाें जगहों पर शीघ्र ओवर फुट ब्रिज न बनाए गए तो लोकहित में किसान मोर्चा को सड़कां पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त डा. निधि पटेल ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस बारे में प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र ही उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर गुरदेव शर्मा, मजनू राम, मनोहर लाल, कश्मीर सिंह, श्रवण, विक्रम ठाकुर, आकाश, मदन लाल, दीप चंद, सतपाल,
अनमोल धीमान व विशाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Share the news