
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*
23 फरवरी 2023
कुठार से ऊना शहर आने वाले लोगों के लिए एचआरटीसी ने इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा शुरू की है। ये टैक्सी यात्रियों को लेकर आरटीओ कार्यालय और महिला पुलिस थाना से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचेगी। सुविधा के शुरू होने से कुठार आने जाने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा। यात्री 20 रुपये में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। शहर से करीब चार किलोमीटर दूर कुठार के लिए एचआरटीसी ने राइड विद प्राइड टैक्सी की सुविधा शुरू की है। इससे कुठार से ऊना जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही आरटीओ कार्यालय, चंद्रलोक कॉलोनी, महिला थाना, 85 पौड़िया और एसीएचएस सैनिक अस्पताल कुठार से ऊना शहर में आने वाले लोगों को सुविधा का काफी लाभ मिलेगा।
बता दें कि उक्त रूट पर कोई बस सेवा नहीं है। ई-टैक्सी प्रदूषण मुक्त है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को किराये में छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों को 20 के बजाय 15 रुपये किराया देना होगा। टैक्सी हमीरपुर रोड स्थित पुराना बस स्टैंड से सुबह 9:15 बजे, 11:30 बजे, दोपहर 3 बजे, 5:15 बजे कुठार के लिए जाएगी।
#खबर अभी अभी ऊना ब्यूरो*





