कुनिहार के पथ परिवहन निगम के न्यू बस स्टैंड की बिल्डिंग के छत से प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति जख्मी।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

4 नवम्बर 2024

कुनिहार के पथ परिवहन निगम के न्यू बस स्टैंड की बिल्डिंग की हालत बद से बदतर होती जा रही है आए दिन यहां जर जर हालत हो चुके बिल्डिंग के छत से प्लास्टर व अन्य मैटीरियल गिरकर लोगों को जख्मी कर रहा है। रविवार को भी बस के इंतजार में खड़ी सवारियों पर छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिरा जिससे एक व्यक्ति के सिर में काफी चोटें आई। गनीमत यह रही कि प्लास्टर के बड़े टुकड़े नीचे खड़े लोगों से थोड़ी दूर गिरे और बड़ा हादसा होने से बच गया ।गौर रहे की मीडिया ने दो महीने पहले इस बस अड्डे की बिल्डिंग की दयनीय स्थिति को प्रमुखता से उठाया था और विभाग के आर एम सोलन एस पी राजपूत ने उस समय एक महीने के अंदर इस बिल्डिंग की मरम्मत व अन्य समस्याओं के हल करने की बात की थी।

लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने इसकी कोई सुध नहीं ली है शायद विभाग यहां कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों में विभाग के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। इस बिल्डिंग के छत के नीचे जहां व्यापारियों को व्यापार करने में डर लग रहा है तो वहीं बस के इंतजार के लिए सवारियां भी यहां बैठने से कतरा रही हैं। जिससे व्यापारियों के व्यापार पर भी असर पड़ रहा है और सवारियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।स्थानीय लोगों व व्यापारियों ने मांग की है कि विभाग इस बिल्डिंग की खस्ता हालत को देखते हुए इसका कार्य जल्द करें। उनका कहना है कि अगर विभाग जल्द ही इस बिल्डिंग को दुरुस्त नहीं करवाता है तो विभाग के खिलाफ धरना व रोष रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

Share the news