#कुनिहार में सहबार नाले में बार बार सिवरेज लीकेज से लोग परेशान, लोगो ने स्थाई समस्या की उठाई मांग।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

18 जुलाई 2024

पिछले कई वर्षो से कुनिहार क्षेत्र के लोगो को जहां सिवरेज की सुविधा मिली हुई है तो वहीं इसकी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है। कोठी व हाटकोट पंचायत को जोड़ने वाले सहबार नाले के ऊपर बने पुल के नीचे से यह सिवरेज की पाईप लाईन बिछी हुई है जो काफी लंबे समय से लीकेज हो रही है जिसकी वजह से पूरे नाले में गंदा पानी बह रहा है जिस कारण वहां से अपने रोजमर्रा के कार्य को जाने वाले लोगो ,स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगो को वहां फैल रही बदबू के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड है। गौर रहे की इस रास्ते से प्रतिदिन गांव सहबार,हरीपुर, नमोल,मुकराडी, टुकाड आदि गांवों के सैंकड़ों लोगों व स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है।

स्थानीय लोगों राजेश चौधरी,संजय,दीपक,वीरेंद्र, रूपसिंह,सोहन लाल,नरेंद्र,पंकज आदि का कहना हैं कि लंबे समय से नाले में सिवरेज लाइन लीक कर रही हैं जिसके कारण यहां हर समय बहुत ही गंदी बदबू फैली रहती है और यहां से नाक मुंह बन्द करके निकलना पड़ता है। इस लगातार फैल रही बदबू से बीमारी फैलने का खतरा लोगो को सता रहा है।विभाग वाले आते है और इसको अस्थाई तौर पर ठीक कर जाते है जो कुछ दिन बाद फिर लीक हो जाती है। लोगों ने इस बार बार लीकेज हो रही सिवरेज लाइन को स्थाई रूप से दरुश्त करने की मांग विभाग से की है। जब इस बारे आई पी एच विभाग के कनिष्ठ अभियंता ज्ञान सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया से ही मुझे इस समस्या बारे पता चला है जल्द ही इसका स्थाई समाधान कर दिया जाएगा ताकि यहां दोबारा लीकेज न हो।

Share the news