कुनिहार में हुई हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

15 नवम्बर 2024

शुक्रवार को हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जहां 4प्रतिशत डी ए देने पर पेंशनरों ने सरकार का धन्यवाद किया तो वहीं बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई व सरकार से मांग की गई कि अन्य विभागों की तरह परिवहन विभाग के पेंशनरों को भी 1जनवरी 2016 के एरियर की 2 किश्तें दी जाए व 1जनवरी 2016से 2023 तक सेवा निवृत हुए पेंशनरों को संशोधित पेंशन ग्रेजुएटी व लीव इन कैशमेंट के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए।

पेंशनरों ने मांग की कि 2वर्षों से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए। 31मार्च 2023 के बाद सेवा निवृत हुए कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से पेंशन लगाई जाए। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रदेश कल्याण मंच का त्रैवार्षिक पांचवां अधिवेशन 21 नवंबर को होगा जिसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयां 20 नवंबर को बैठकें कर चुनाव बारे फैसला करेगी। इस बैठक में बलबीर चौधरी ,बृजलाल गर्ग,नरेश सोनी,तुलसी राम,शेरसिंह ठाकुर,प्रेमलाल ,चेतराम ,रामलाल, संतराम सहित लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।

Share the news