कुनिहार मे हो रहा रामलीला का सुन्दर व आकर्षक मंचन।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 अक्तूबर 2024

शरद नवरात्रों पर पूरे देश में जगह जगह रामलीला का मंचन हो रहा है। कुनिहार में भी पिछले कई वर्षो से रामलीला जन कल्याण समिति रामलीला का मंचन करवाती आ रही है आजकल भी यह मंचन पहले नवरात्रे से करवाया जा रहा है जिसमे सभी स्थानीय कलाकार इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी कलाकारी का सुन्दर व आकर्षक मंचन कर रहे हैं। जिसमे दूर दूर से लोग भारी संख्या में प्रतिदिन यहां पहुंचकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं। निदेशक रमण शर्मा व संदीप जोशी की अगुवाई में गौरव शर्मा श्री राम, प्रिंस खुराना लक्ष्मण, हन्नी जोशी माता सीता , सौर्य जोशी हनुमान व संजय जोशी रावण का शानदार किरदार निभा रहे हैं

तो वहीं भरत सुजल पूरी,शत्रुघ्न, पारस अरोड़ा,राजा जनक अजय जोशी,दशरथ मोनू जोशी तथा शबरी का किरदार सुमित बड़े सुंदर ढंग से निभा रहे है। समिति अध्यक्ष रितेश जोशी ने बताया कि पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ,देवेंद्र उपाध्याय,स्टेज सचिव अरुण, आशीष द्वेदी,संदीप जोशी,अरविंद जोशी,मुकेश शर्मा,प्रदीप पूरी ,रोहित जोशी व सभी समिति सदस्यों सहित इस आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को रामलीला को विराम दिया जाएगा तथा 12 अक्तूबर को दशहरा मैदान में श्री राम का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा द्वारा तीर चलाकर रावण का विशाल पुतला जलाया जाएगा। और दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

Share the news