कुफरी और नारकंडा में हल्की और हाटू पीक में दो फीट तक हुई बर्फबारी, तापमान में गिरावट

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

3 मार्च 2024

Snowfall in many upper areas of Himachal Pradesh

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। मौसम खराबी के चलते शनिवार रात को कुफरी और नारकंडा में हल्की बर्फ गिरी। वहीं, इस दौरान हाटू पीक में करीब दो फीट तक बर्फबारी दर्ज की गई है। मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है।

मौसम में बदलाव से राजधानी में बड़ी सैलानियों की संख्या
शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्बरी होने से सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। होटलों में 30 से 35 फीसदी तक कमरे बुक है। पिछले वीकेंड के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ी बुकिंग।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news