# कुल्लू के अखाड़ा बाजार में अमर टैक्स शोरूम में लगी आग # आग से 50 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

11 मार्च 2023

जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देर रात के समय अमर टैक्स शॉपिंग कंलेक्स में आग लग गई। वहीं, आग लगने के कारण 50 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया। वहीं अब पुलिस की टीम द्वारा शो रूम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार में उन्हें देर रात सूचना मिली कि अमर टैक्स के शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

वहीं आग लगने के कारण पूरे शहर में भी बिजली गुल हो गई। आग लगने के कारण अमर टैक्स शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया है। इसके अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकुर दास ने बताया कि दो पानी से भरे वाहनों की मदद से यहां पर आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस की टीम भी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news