# कुल्लू :क्षेत्रीय अस्पताल में मनाया गया जिला स्तरीय विश्व नो तम्बाकू दिवस|

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

31मई 2023

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर अस्पताल में आने वाले अब हर मरीज से डॉक्टर के द्वारा तीन सवाल पूछे जाएंगे। वही तीनों सवालों में अगर मरीज के द्वारा तंबाकू से संबंधित कोई जानकारी दी गई। तो मरीज को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी डॉक्टर विशेष रूप से जागरूक करेंगे, ताकि जिला कुल्लू को तंबाकू मुक्त किया जा सके। ढालपुर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि ओपीडी में आने वाले हर मरीजों से पहले यह पूछा जाएगा कि क्या वे तंबाकू का सेवन करते हैं।

दूसरा सवाल क्या वह तंबाकू को छोड़ना चाहते हैं और तीसरे सवाल सवाल में यह पूछा जाएगा कि क्या बे खुद को स्वास्थ्य विभाग के पास रजिस्टर्ड करना चाहते हैं। ताकि उनका नशा निवारण केंद्र में इलाज किया जा सके। वहीं अगर मरीज अगर नशा निवारण केंद्र में अपने इलाज की अनुमति देता है। तो स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा।

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षु नर्सों को जानकारी देते हुए डीएडिक्शन सेंटर के प्रभारी डॉ सत्यव्रत ने कहा कि जिला कुल्लू के भुंतर में नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और यहां पर नशे से दूर रहने के लिए लोगों का इलाज भी किया जाता है। इसके अलावा मनोचिकित्सक के द्वारा भी उनकी काउंसलिंग की जाती है।

ताकि नशा छोड़ने के बाद व्यक्ति दोबारा नशे की ओर ना मुड़ सके। उन्होंने बताया कि नशा निवारण केंद्र भुंतर में अभी तक 6000 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। उसके बाद भी लोगों की बार बार काउंसिल की जाती है। ताकि इस बात का पता चल सके कि वे कहीं दोबारा से नशे की लत नहीं पड़ गया है।

वहीं, सीएमओ कुल्लू डॉ. नागराज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोगों को तंबाकू से दूर रहने के बारे में जागरूक करते हैं और समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है। ऐसे में अब अस्पताल की ओपीडी में तंबाकू से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और तंबाकू से संबंधित तीन सवाल भी पूछे जाएगा।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news