
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
1 फरवरी 2023
कुल्लू जिले की पैराग्लाइडिंग साइट पर लगापैराग्लाइडिंग साइट पर करीब 20 दिन पहले रोक लगाई थी। साइट पर लगाई गई पाबंदी हटने के बाद यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाने वाले ऑपरेटरों को राहत मिली है। पैराग्लाइडिंग साइट में नियमों को पूरा न करने पर रेगुलेटरी कमेटी ने कार्रवाई करते हुए साइट में उड़ानों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही ऑपरेटरों को नियमों को पूरा करने के लिए कहा गया था। अब पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों ने सभी शर्तों को पूरा किया है। इसके बाद पैराग्लाइडिंग साइट को बहाल किया गया। गौर रहे कि पर्यटन विभाग की ओर से समय-समय पर साहसिक गतिविधियों को निरीक्षण किया जाता है। जिसमें विभाग के अधिकारियों की ओर से ऑपरेटरों को अपनी सेवाएं बेहतर करने के साथ कमियों को भी पूरा करने के लिए कहा जाता है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि गड़सा साइट में पैराग्लाइडिंग पर लगाई गई रोक अब हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को एईरो स्पोर्ट्स रूल्स 2022 के तहत रेगुलेटरी कमेटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त ने गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया था, लेकिन अब साइट पर पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





