
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस की टीम ने बीती रात के समय 2 किलो 505 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम जब आरोपियों से पूछताछ कर रही थी तो इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया था। लेकिन सोमवार दोपहर को पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब दोनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
वहीं चरस के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृज लाल (48 साल) निवासी ब्रेहल कमलाह तहसील धर्मपुर जिला मंडी, गिरधारी लाल (40 साल) निवासी मंजेर प.ओ. चोनलांगढ़ तहसील धर्मपुर जिला मंडी को गिरफ्तार किया। लेकिन गिरधारी लाल अचानक मौके से फरार हो गया था। ऐसे में पुलिस टीम ने दूसरे फरार व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि फरार आरोपी को भी अब गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और नशे के कारोबारियों को बिल्कुल बक्शा नहीं जाएगा।





