कुल्लू में भीषण अग्निकांड में नौ मकान जले, 15 परिवार बेघर

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

15 दिसंबर 2023

Many houses were gutted by fire in Pathila village of Sainj Valley

 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भीषण अग्निकांड में नौ मकान जलकर राख हो गए। जबकि छह मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। आग से गांव के इष्ट देवता पझारी नारायण के मंदिर को भी क्षति पहुंची है। आग से जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति राख हो गई, वहीं इन मकानों में रह रहे 15 परिवार कड़ाके की ठंड में बेघर हो गए। इनके पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये के अलावा टैंट, कंबल और राशन दिया है। आग से पूर्ण चंद, बिहारी लाल, चमन लाल, चुन्नी लाल, भागी रथ, दविन्द्र सिंह, वीर सिंह और गिरधारी के मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। जबकि यशपाल, किशन, निरत सिंह, घनश्याम, निर्मला देवी, नारायण और कलू देवी के मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

कुल्लू की सैंज तहसील की बनोगी पंचायत के पटहिला गांव में वीरवार सुबह करीब पांच बजे एक मकान से आग शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण बचाव कार्य शुरू करते, तब तक आग ने आसपास बने अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। पूरे गांव में अफरातफरी फैल गई। गांव में पानी की कमी और सड़क सुविधा न होने के कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलें आईं। गांव को बचाने के लिए ग्रामीणों ने आग की जद में आने वाले आसपास के मकानों को उखाड़ना शुरू किया, लेकिन सब प्रयास बेकार हो गए। आसमान छूती आग की लपटों के बीच गांव के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के सामने उनके आशियाने पलभर में खाक हो गए। गनीमत है कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रभावित चमन लाल ने बताया कि कुछ लोगों ने पावर स्प्रे पंप और मिट्टी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, लारजी अग्निशमन केंद्र के जवानों ने गांव तक पाइपें बिछाकर आग को फैलने से रोका। रामकृष्ण चौहान ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि घर के अंदर रखे सामान नहीं बचाया जा सका। तहसीलदार सैंज हीरालाल नलवा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को टैंट, तिरपाल, राशन और 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को प्रशासन से हरसंभव मदद देने को कह है।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

Share the news