कुल्लू मेें संस्थान बंद होने से एक दिन में होने वाले काम के लिए अब दो सप्ताह करना पड़ रहा इंतजार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

6 फरवरी 2023

जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी में खुले पटवार सर्किल किंजा और चंसारी को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। अब नौ पंचायतों के लोगों को राजस्व संबंधी कामकाज निपटाने में दिक्कतें आ रही हैं। पटवार सर्किल किंजा, चंसारी में सरकार की ओर से पटवारी तैनात किए गए थे। पटवार सर्किल बंद होने के बाद अब इन दोनों पटवारियों का बंजार के लिए तबादला कर दिया गया है। करीब 20,000 की आबादी वाले इस क्षेत्र में 20 साल पुरानी मांग को देखते हुए चंसारी और किंजा में पटवार सर्किल बनाए गए थे। विभाग ने दोनों पटवार सर्किलों का रिकाॅर्ड भी अलग करके तैयार किया था।

 

दिसंबर में पटवार सर्किल बंद होने के बाद नौ पंचायतों की जनता को मिल रही सुविधा से वंचित होना पड़ा। पटवार सर्किल किंजा और चंसारी के लिए भवन की प्रक्रिया आगामी दौर में चली हुई थी। दोनों पटवार सर्किल के पटवारी खराहल सर्किल में बैठकर ही लोगों के राजस्व संबंधी काम निपटा रहे थे। अब लोगों को 25 किलोमीटर दूर काम करवाने जाना पड़ रहा है। साथ ही घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। इसके साथ लगते क्षेत्र में 12 अक्तूबर 2022 को खुला कराड़सू का पटवार सर्किल और निरमंड का धाठूूूूू भी बंद कर दिया गया है। खराहल सर्किल से अलग कर चंसारी और किंजा पटवार सर्किल बनाने की अधिसूचना 25 अप्रैल, 2022 को जारी हुई थी। इसके बाद विभाग की ओर से दोनों पटवार सर्किलों के लिए एक-एक पटवारी की नियुक्ति की गई। दिसंबर में सरकार बनने के बाद पटवार सर्किलों को बंद करने की अधिसूचना जारी हो गई।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news