
Kullu : राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत प्रतिदिन की भांति प्रभात फेरी से हुई। स्वयंसेवियों ने कॉलेज परिसर से ढालपुर हनुमान मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली और पुनः कॉलेज लौटे। इसके उपरांत सभी स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास कर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया।
इसके बाद विशेष सत्र के लिए सभी स्वयंसेवी कॉलेज के मल्टीपरपज हॉल में एकत्रित हुए। आज के विशेष सत्र में कार सेवा दल के संस्थापक मनदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवियों को कार सेवा दल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी तथा युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करते हुए सेवा भाव से जुड़ने का आह्वान किया।
नव वर्ष 2026 के स्वागत अवसर पर NSS स्वयंसेवियों ने रोटरी क्लब कुल्लू के सहयोग से बादाह बिहाली क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल की। इस दौरान कोलष, दयार और कायल प्रजाति के लगभग 200 पौधे रोपित कर नव वर्ष का शुभारंभ किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. खेमचंद, रोटरी क्लब कुल्लू की अध्यक्ष पूजा सूद तथा डॉ. पिडी लाल (सेक्रेटरी) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दिन के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रत्येक समूह के स्वयंसेवियों ने अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छठे दिन की गतिविधियों का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
यह दिन स्वयंसेवियों के लिए सेवा, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश लेकर आया।





