केंद्र से मिले 21 करोड़, विक्रमादित्य बोले- दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास करना हमारा दायित्व

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

17 अक्तूबर 2024

पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमेशा प्रदेश के विकास में समर्पित है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना हमारा दायित्व है।हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को हाॅली लॉज में अपना जन्मदिन मनाया। वहीं बड़ी संख्या में समर्थक, कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता विक्रमादित्य को जन्मदिन की बधाई देने हाॅली लाॅज पहुंचे।  इस दाैरान पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमेशा प्रदेश के विकास में समर्पित है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश का विकास करना हमारा दायित्व है। हर इलाके का समान विकास हो, प्रदेश का हर कोना आगे बढ़े, यह हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है| इसके लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। जो जिम्मेवारी मुझे मंत्री के रूप में मिली है, उसका निर्वहन पूरी मजबूती से करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि केंद्र से प्रदेश के लिए सहयोग लेने में  हमने हमेशा हिमाचल के हित को सर्वोपरि रखा है। विशेषकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के दिखाए हुए रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। केंद्र से प्रदेश के लिए पूरा सहयोग लेने का प्रयास करते रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार को 500 करोड़ दिए थे। हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल के विकास को आगे लेकर जाना है।वहीं, मंडी जिले की दो सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 21 करोड़ रुपये मिले हैं।   विक्रमादित्य ने गुरुवार सुबह कहा था कि आज संयोग से जन्मदिन के दिन  केंद्र से एक बड़ा तोहफा आने वाला है। वहीं शाम को केंद्र से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ। विक्रमादित्य ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा कि हमने मंडी के जो मसले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पिछली मुलाकात में उठाए थे, उस पर 21 करोड़ का समर्थन लोक निर्माण विभाग को दिया गया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री इस मदद के लिए धन्यवाद किया। इसके तहत चैल चौक-पंडोह सड़क के लिए 9.10 करोड़ व मंडी-कमांद-कटौला सड़क के लिए 11.89 करोड़ मिले हैं।

Share the news