
खबर अभी अभी ब्यूरो उत्तराखंड
15 जून 25
उत्तराखंड में हाल में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए। इसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच को अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ ही उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य होगा।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तकनीकी विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन करने को कहा है। ये कमेटी हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करेगी। कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।राज्य में पूर्व में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी पूर्व में हुई हेली दुर्घटनाओं के साथ ही आज के हेलिकॉप्टर क्रैश के भी हर पहलू की गहनता से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।





