# कैंसर रोगी और गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Mandi News: Cancer patient and pregnant woman were airlifted to the hospital

मंडी जिले में आपदा के बाद से कई इलाकों में सड़कें ठप हैं। ऐसे में लोगों के लिए वायुसेना मदद का जरिया बनी है। मंगलवार को बालीचौकी और थुनाग उपमंडल से वायुसेना के हेलिकाप्टर में दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदा के बाद से कई इलाकों में सड़कें ठप हैं। ऐसे में लोगों के लिए वायुसेना मदद का जरिया बनी है। मंगलवार को बालीचौकी और थुनाग उपमंडल से वायुसेना के हेलिकाप्टर में दो मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया।

इसमें  एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला शामिल है। कैंसर रोगी को नेरचौक और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई। राशन, दवाओं की आपूर्ति के साथ लोगों की हेल्थकेयर संबंधी आवश्यकताएं भी पूरी की जा रही हैं

Share the news