कैंसर से जूझ रहे ऑटो चालक पिता, बेटी शायना ने मेरिट से लगाया मरहम, रिश्तेदारों ने की आर्थिक सहायता

हमीरपुर | गंभीर कैंसर की बीमारी जूझ रहे पिता के अहसनीय दर्द पर बिटिया ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की मेरिट में दसवां स्थान हासिल मरहम लगाया है। बिटिया के हौंसलों ने परिवार को उस दर्द से राहत दी है जिसे वह बीते चार वर्षों से जूझ रहे है। परिवार में चली आर्थिक तंगी शायना के हौंसले तोड़ नहीं पाई। आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के बावजूद राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू की शायना ने 500 में से 472 अंक लेकर कला संकाय की मेरिट सूची में दसवां जबकि जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। शायना का सपना आईपीएस अधिकारी बनना है।

शायना का सफर आसान नहीं रहा है। आर्थिंक तंगी के साथ कैंसर की गंभीर बीमारी से भी परिवार लड़ रहा है। बीमार सिर्फ शायना के पिता अश्वनी है लेकिन कैंसर से लड़ाई पूरा परिवार लड़ रहा हे। तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद शायना ने पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। स्कूल के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करके तैयारी को मजबूत किया और यह मुकाम हासिल किया।

Share the news