कैफेटेरिया अग्निकांड की जांच पूरी कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 अप्रैल 2023 

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के कैफेटेरिया में हुई आग की घटना की जांच पूरी हो गई है। जांच कमेटी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट भी सरकार को सौंप दी। आग की इस घटना में कैफेटेरिया समेत डाॅक्टरों के पांच कमरे जल गए थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी थी। हालांकि रिपोर्ट में कमेटी ने कई और पहलुओं पर जांच की है, इसकी रिपोर्ट गोपनीय रखी है। लेकिन तय माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे लापरवाही बरतने पर सरकार कड़ी कार्रवाई अमल में ला सकती है। आईजीएमसी के न्यू ओपीडी ब्लॉक में बने कैफेटेरिया (कैंटीन) में दो दिन पहले गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई थी। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच कमेटी गठित करने को कहा था। आईजीएमसी प्रबंधन ने सरकार के आदेशों पर आठ सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी आईजीएमसी प्राचार्य डॉ. सीता ठाकुर की अध्यक्षता में बनी थी। कमेटी ने शनिवार को जांच पूरी करके सरकार को इस बारे अवगत करवा दिया है, अब इसमें कार्रवाई सरकार के निर्देशों पर होगी। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में अगिनशमन, लोक निर्माण सिविल और इलेक्टि्रकल विभाग की ओर से गैस सिलिंडर की लीकेज को आग लगने का कारण बताया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news