
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
11 मार्च 2023
अमेरिका में एक भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने कैलिफोर्निया के सबसे बड़े गुरुद्वारे को जलाने की साजिश रची। इसके अलावा उस पर गुरुद्वारे के एक सदस्य को मारने के लिए लोगों को पैसे देने का भी आरोप लगा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी राज सिंह गिल (60 वर्षीय) बेकर्सफील्ड सिटी काउंसिल के लिए उम्मीदवार रहा है। उसे गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी खालसा दरबार को निशाना बनाने और संपत्ति को जलाने की साजिश रचने के आरोप में 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के द्वारा गिल के आवास पर तलाशी के लिए वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद उसे आपराधिक धमकियों सहित छह मामलों में गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बेकर्सफील्ड पुलिस विभाग ने कहा कि राज ने गुरुद्वारा को जलाने और अन्य लोगों को गोली मारने के लिए पैसे देने की भी कोशिश की।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





