कोरोना को लेकर हिमाचल सरकार सतर्क, डॉ. धनीराम शांडिल बोले केंद्र के दिशा-निर्देशों की हो रही अनुपालना

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

21 दिसंबर 2023

Himachal govt alert regarding covid19 sub variant JN.1

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन-1 को लेकर बुधवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख एल मंडाविया ने की।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के कुछ मामले ध्यान में आने से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और केंद्र के दिशा-निर्देशों की अनुपालन की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस वेरिएंट को लेकर संवेदनशील है।

#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*

Share the news