कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला में 15 लोग कोरोना से संक्रमित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 मार्च 2023

जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को भी 15 लोगों कोरोना की चपेट में आए हैं। अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 70 हो गया है। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेटेड कर उपचार शुरू कर दिया है। जिला में सर्वाधिक मामले धर्मपुर ब्लॉक में आए हैं। यहां पर आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वहीं जिला में सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है। अब रोजाना 100-120 सैंपल जांच के लिए लिए जा रहे हैं।

मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस को लेकर 119 सैंपल की जांच की। यह सैंपल आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। इनमें धर्मपुर से आठ, नालागढ़ ब्लॉक से दो, सोलन शहर से तीन, अर्की ब्लॉक से एक और चंडी ब्लॉक से एक मामला है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवाड़ ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर लगातार सैंपलिंग की जा रही है। बीते कुछ दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news