कोलकाता के धापा में केमिकल गोदाम में लगी भयावह आग

ख़बर अभी अभी कोलकाता ब्यूरो

02 जुलाई  2024

माथापुकुर इलाके में स्थित एक केमिकल गोदाम में भयावह आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आग की लपटें लगातार बढ़ती जा रही हैं और पूरे क्षेत्र को काले धुएं ने ढक लिया है। फैक्ट्री के अंदर से लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उन्हें पीछे हटना पड़ा। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
इलाके के निवासियों में भारी डर और अफरातफरी का माहौल है। प्रगति मैदान थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के निवासियों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।
आग लगने से होने वाले नुकसान का सही आकलन आग बुझाने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल प्राथमिकता आग पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है।
Share the news