
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
22 फरवरी 2023
बीते दिन चिडग़ांव के टोडसा गांव में हुए भीषण अग्निकांड के पीडि़त परिवार को हिमाचल प्रदेश कोली समाज ने 50 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की।
यह चैक कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम सिंह कश्यप, महासचिव राजेश कोश, कोषाध्यक्ष लायक राम कश्यप, कार्यालय सचिव लायक राम कौशल, विशेष आमंत्रित सदस्य बलदेव शांडिल, जिला महासचिव बबलू ब्राक्टा, छौहारा खंड इकाई के महासचिव शेरचंद और अन्य कार्यकर्ताओं ने टोडसा गांव जाकर पीडि़त परिवार को सौंपा।
प्रदेशाध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में कोली समाज पीडि़त परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोली समाज प्रदेश सरकार से भी पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता के लिए बात करेगा।






