कोविड के दौरान सेवाएं देने के लिए उपमंडलाधिकारी दिव्यांशु सिंगल ने डॉक्टर प्रतिभा को किया सम्मानित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जनवरी 2023

नालागढ़ अस्पताल की डॉक्टर प्रतिभा को कोविड के दौरान अपनी जान पर खेलकर सेवाएं देने के लिए उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने सम्मानित किया। भोगपुर निवासी डॉ प्रतिभा को उनके पिता टहल सिंह की मृत्यु के बाद उनकी मां गुरमीत कौर ने खुद गरीबी में रहकर पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाया। प्रतिभा सिंह का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनकी पढ़ाई आज जरूरतमंद लोगों के काम आ रही है। कोविड काल में दिन-रात सेवाएं देकर उन्होंने कार्य किया है जिसके लिए यह सम्मान मिला है। डॉ प्रतिभा जहां अपनी सेवाओं को लेकर हमेशा अनुशासित रहती है। वहीं मरीज भी उनकी काफी सराहना करते हैं। उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा को तरजीह दी। इस मौके पर सीपीएस और दून विधायक राम कुमार चौधरी, नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news