
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अगस्त 2024
मंगलवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई गई थी जिसके तहत सोलन शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंचा और कार्यवाही अमल में लाई गई। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। लेकिन कुछ व्यापारियों को समय भी नही दिया गया। प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ नाइंसाफी की गई।
छोटे व्यापारियों पर पीला पंजा चलाया गया जबकि बड़े व्यापारियों पर अभी तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह पीला पंजा सिर्फ गरीबों पर चलाने के लिए ही है और बड़े व्यापारी अपनी मनमानी कर रहे है। सोलन के एक निजी अस्पताल पर निशानदेही होने के बाद भी तोड़ने की बजाए वहा पर गाड़ियां पार्क की जा रही है ऐसा लगता है मानो उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है वही निजी दुकानों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और वहां पर भी गाड़ियां पार्क की जा रही है।


