
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
24 दिसंबर 2022
क्रिसमस और नववर्ष मनाने पर्यटन नगरी धर्मशाला आने वाले दिल्ली, चंडीगढ़ के सैलानियों के लिए लग्जरी बसों की कमी नहीं खलेगी। एचआरटीसी धर्मशाला ने दिल्ली के लिए अतिरिक्त रूट शुरू किया है। दिल्ली के लिए धर्मशाला से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर वोल्वो बस सेवा शुरू करने की तैयारी है।
शाम 6 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से बस धर्मशाला के लिए आएगी। पथ परिवहन निगम की मानें तो कम आय की वजह से इस रूट को लंबे समय से स्थगित किया गया था, लेकिन क्रिसमस और नववर्ष पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करते हुए एचआरटीसी धर्मशाला ने इस रूट को फिर से बहाल कर दिया है। वर्तमान में दिल्ली के लिए एचआरटीसी बस डिपो धर्मशाला से दो साधारण, एक डीलक्स और दो वोल्वों बसों की सुविधा प्रदान की जा रही है। ऐसे में इस रूट के बहाल होने से आवाजाही करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
दिल्ली के लिए इस बस सेवा को कम आमदनी की वजह से बंद किया गया था। नववर्ष पर पर्यटन नगरी में बाहरी राज्यों के पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए निगम की ओर से इस रूट को वीरवार से बहाल कर दिया गया है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*


