
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
25 दिसंबर 2023
क्रिसमस तथा नए साल के मध्य-नजर बाहरी राज्यों तथा अन्य जिलों से कई पर्यटक अपने वाहन में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 से होते हुए सोलन जिला से गुजरते हैं । जिस कारण वाहनों की आवाजाही भारी संख्या में हो रही है । जानकारी के अनुसार अभी तक प्रर्यटन नगरी कसौली, चायल में 37000 वाहन पहुंच चुके है। जाम से बचने तथा जल्दबाजी में कई लोग रॉन्ग साइड का प्रयोग करते हैं तथा ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते हैं । जिस कारण सड़क पर वाहन दुर्घटना का खतरा बना रहता है । इस संदर्भ में आम जन को सूचित भी किया गया है कि अपने वाहन को गति सीमा में चलाएं तथा अपनी लेन में रहकर वाहन चलाएं, गलत दिशा में गाड़ी को न चलाएँ ।
इसके अतिरिक्त बड़ोग टनल से होते हुए वाहन सोलन से कुमारहट्टी की दिशा में निकलते हैं । उपरोक्त टनल के छोर पर जिला पुलिस के सीसीटीवी कैमरा भी तैनात हैं । जो भी चालक अपने वाहन को इस टनल से गलत दिशा में चलाएगा, उसका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालन कर 20,000/- रुपये जुर्माना किया जाएगा। इस विषय पर जानकारी देते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया की हुडदंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की प्रवेश द्वार से लेकर शालाघाट तक 100 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





