क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगकर महिला को लगाया 233234 का चूना, दस लाख का लोन भी लिया

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 अक्तूबर 2024

आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर कर्मी बन कर ठगों ने ने एक महिला खाते से दो लाख 33 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। साथ ही पीड़िता के क्रेडिट कार्ड के आधार पर दस लाख रुपये का लोन भी ले लिया। महिला की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने दी गई तहरीर में बताया कि 4 जून 2024 को आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर की तरफ से एक व्यकित ने उनके मोबाईल फोन पर काल करके उनके क्रेडिट कार्ड से सम्बधित सर्विस के बारे में बात की।उस व्यक्ति ने बात बात में उनसे क्रेडिट कार्ड की जानाकरी मांगी। महिला ने उसे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर व अन्य जानकारियां दे दीं। उसके बाद 5 जून को उनके फोन पर इसके क्रेडिट कार्ड से क्रमश: 101650.99 तथा 96569.40 रूपये निकाले जाने के दो मैसेज आ। जिस पर इसने उसी कस्टमर केयर नंबर काल की, लेकिन उस नंबर पर काल नहीं हो सकी।

इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर के दूसरे नंबर पर फोन करके जानकारी मांगी तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यकित ने इनके क्रेडिट कार्ड से 10,000, 1800, 23214, 101650.99, तथा 96569.40 रुपये कुल 233234.39 रुपये खर्च कर दिऐ हैं।

यही नहीं ठग ने उनके इसी क्रेडिट कार्ड के आधार पर 10 लाख रुपये का लोन भी ले लिया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस थाना परवाणु में ठगी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share the news