क्षेत्रीय अस्पताल में एक ही चिकित्सक होने से मरीजों को आई दिक्कत

ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो

08 जून  2024

क्षेत्रीय अस्पताल में आगामी 10 दिन तक मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पाएगी। अस्पताल में एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट काफी लंबे समय के बाद छुट्टी पर गए हैं। अब वह 18 जून को वापस आएंगे। इसके चलते मरीजों को इतने दिन निजी क्लीनिकों के धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ेगा। शुक्रवार को भी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने आए मरीजों को काफी दिक्कतें हुईं। उन्हें रेडियोलॉजिस्ट के न होने की जानकारी मिलने पर वापस लौटना पड़ा और निजी क्लीनिकों में जाना पड़ा।
गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना करीब 70 अल्ट्रासाउंड होते हैं। इसमें अधिकतर गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। इन्हें सरकार की ओर से निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही कई बार चिकित्सक दो बार अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए भी कहते हैं। लेकिन इन दिनों सभी को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जिले के अन्य अस्पतालों में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पाती है। मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल का ही सहारा है। लेकिन इन दिनों यहां पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। वहीं, नालागढ़ में भी चिकित्सक छुट्टी पर गए हैं। ऐसे में जिले की सभी जगहों पर मरीज निजी क्लीनिकों के सहारे ही अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगे।

अस्पताल में एक ही रेडियोलॉजिस्ट है। वह छुट्टी पर गए हैं। आगामी दिनों में वह अस्पताल में कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद ही मरीजों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल सकेगी। कोशिश की जा रही है कि अस्पताल में इंटर्नशिप करने वाले प्रशिक्षुओं की सहायता ली जाए

 

Share the news