
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 दिसंबर 2022
सोलन क्षेत्रीय अस्पताल की बॉयोकेमिस्ट्री टेस्ट मशीन का सेंसर खराब हो गया है। इससे अस्पताल की सरकारी लैब में शुगर, किडनी, लिवर समेत कई प्रकार के टेस्ट की सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है। इसके चलते मरीजों को परेशानी हो रही है।
टेस्ट करवाने के लिए मरीजों को या तो निजी लैब के धक्के खाने पड़ रहे है या फिर 12:00 बजे तक कृष्ना लैब में टेस्ट शुरू होने का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि मशीन को ठीक करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने निर्देश दे दिए हैं, लेकिन मशीन काफी पुरानी है। इसके चलते कंपनी को भी इस मशीन का सामान नहीं मिल पा रहा है। मशीन ठीक होने में काफी देरी हो रही है।
क्षेत्रीय अस्पताल में बीते तीन दिनों से सरकारी लैब की बॉयोकेमिस्ट्री टेस्ट मशीन खराब पड़ी है। इसके चलते मेजर टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। पहले भी एक बार मशीन खराब हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मशीन का सेंसर कार्य नहीं कर रहा है। इस कारण परीक्षण के बाद संबंधित मरीज की रिपोर्ट ठीक नहीं आ रही थी। लैब कर्मियों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी। इस पर अस्पताल प्रशासन ने मशीन से टेस्ट करने पर रोक लगवा दी और कंपनी को इस समस्या के बारे में बताया गया। वीरवार तक मशीन ठीक नहीं हुई थी, इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां सोलन समेत सिरमौर और शिमला के कुछ क्षेत्रों के लोग इलाज के लिए आते हैं। यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को उपचार देने के लिए कुछ टेस्ट लिखे जाते हैं, लेकिन इसमें से शुगर, किडनी, लिवर समेत कई फंगशनल टेस्ट की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसके चलते मरीजों को कृष्ना लैब में टेस्ट करवाने के लिए भीड़ में खड़ा होना पड़ रहा है। वहीं कई टेस्ट की रिपोर्ट भी सही समय पर नहीं मिल रही है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


