
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
बरसात का मौसम शुरू होते ही भिन्न-भिन्न बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। एक और जहां बरसात के मौसम में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। तो वहीं दूसरी और अगर बात करें तो आंखों से संबंधित रोग इस मौसम में ज्यादा बढ़ जाते हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुमित सूद का कहना है। की बारिश का मौसम विभिन्न बीमारियों को अपने साथ लेकर आता है बारिश के मौसम में डेंगू मलेरिया के साथ आंखों के रोग भी बढ़ जाते है फिलहाल सोलन में आई फ्लू के केस अधिक मात्रा में आ रहे हैं।OPD मैं 100 से 60% प्रतिशत आई फ्लू के केस आ रहे हैं । आंखों से पानी आना आंखें लाल हो जाना ऐसी कोई भी समस्या आते हैं। नजदीकी अस्पताल में जाकर चेकअप जरूर करवाएं समय पर इलाज ना करने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
डॉ सुमित सूद का कहना है कि बरसात के मौसम में अपने हाथों को साफ रखे बिना वजह आंखो में हाथ ना लगाए और अगर लगाए भी तो हाथ को अच्छी तरह से साफ करें आंखो में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो तुरंत डॉक्टर का परामर्श लें।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





