खनन माफिया, नशा माफिया, शराब माफिया को पुलिस नहीं करेगी बर्दाश्त : एसपी विनोद धीमान

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

26 नवम्बर 2024

खनन माफिया के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बद्दी पुलिस ने एक मशीन व टिप्पर को जब्त किया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान के सख्त आदेशों पर रात्रि गश्त के दौरान बद्दी में अवैध खनन करते हुए एक मशीन व टिप्पर को धर दबोचा। जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया के बद्दी पुलिस की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान नदी में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन व टिप्पर को धर दबोचा।

दोंनो वाहनों को इम्पाउंड कर बद्दी पुलिस थाना में लाया गया। जहां पुलिस द्वारा माइनिंग एंड मिनिरल एक्ट तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया के एसपी बद्दी विनोद धीमान के आदेशों पर रात्रि गश्त बढ़ाई गई हैं। सभी पुलिस थानों की अलग अलग टीमें अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त कर निगरानी कर रही हैं। रात्रि गश्त के दौरान किसी भी तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जहां पुलिस की रात्रि गश्त जारी रहेगी वहीं अवैध खनन, नशा माफिया व शराब माफिया पर सख्ती से नुकेल कसी जाएगी।

Share the news