#खबर अभी अभी का दिखा असर, सोलन शहर के रबौन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर लगा रोड मिरर।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

26 फरवरी 2024

प्रदेश भर में सड़क दुर्घटना ना हो इसके लिए एनएचएआई द्वारा रोड मिरर और स्पीड ब्रेकर लगाए जाते हैं जिससे कि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके वही सोलन शहर के रबौन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर सड़क दुर्घटना होने का डर बना हुआ था जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई थी कि जल्द से जल्द वहां रोड मिरर लगाया जाए जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

खबर अभी अभी ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया इसके बाद वहां पर रोड मेरा लगाया गया इस विषय पर जानकारी देते हुए नरेश ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने वार्ड नंबर 14 के पार्षद राजीव कौड़ा से रोड मिरर लगाने की मांग की थी जिससे कि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। जिसको ध्यान में रखते हुए अब यह रोड मिरर लगाया गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news