खाटू श्याम के लिए जल्द चलेगी बस, चिंतपूर्णी से होगी रवाना

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

15 अक्तूबर 2023

HRTC BUS service will be started soon for khatu shyam mandir rajasthan

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम के धाम के लिए जल्द ही एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। बस सेवा शुरू करने के लिए एचआरटीसी को राजस्थान सरकार से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिल गया है। निगम ने रूट परमिट भी ले लिया है। श्री चिंतपूर्णी से खाटू श्याम जी का बस किराया 850 रुपये तय किया गया है।

माता श्री चिंतपूर्णी और खाटू श्याम जी देश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाते हैं। एचआरटीसी बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों को स्पेशल बसों पर हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। यह बस सेवा हिमाचल के ऊना से चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, कैथल, झूंझनू, सीकर होते हुए खाटू श्याम जी पहुंचेगी, जिससे निगम अच्छी आय की उम्मीद है।

परिवहन निगम की ऑनलाइन बुकिंग सेवा पर भी इस बस में सीटें बुक की जा सकेंगी। इस रूट के लिए तीन बसों को लगाने की योजना है। एक बस श्री चिंतपूर्णी से खाटू श्याम जी, दूसरी खाटू श्याम जी से श्री चिंतपूर्णी और तीसरी बस रिजर्व रखी जाएगी। एक ओर की दूरी 753 किलोमीटर है। दोनों तरफ आवाजाही में बस 1506 किलोमीटर दूरी तय करेगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news